Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारतमाला परियोजना, एनएच 120 और अन्य प्रोजेक्ट अधिग्रहण मामले में जमीन मुआवजा भुगतान हेतु 21 और 24 अक्टूबर को विशेष शिविर का आयोजन

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़

औरंगाबाद, बिहार।


जिले में चल रहे परियोजना, भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120, रफीगंज व औरंगाबाद प्रखंड में रोड अंडर ब्रिज निर्माण और सोननगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए 21 अक्टूबर से विशेष शिविर आयोजित होगी।
इस सम्बंध में डिप्टी कलेक्टर श्वेता प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभिन्न परियोजनाओं के शिविर की अलग-अलग तिथि इस प्रकार निर्धारित की गई है।भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक- 21 एवं 24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय नवीनगर,कुटुम्बा एवं देव के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। NH-120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-21 एवं 24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० तरार एवं तरारी मौज से संबंधित पंचायत सरकार भवन, तरार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। DFCCIL संरेखन में अवस्थित औरंगाबाद एवं रफीगंज अंचल में समपार फाटक के बदले रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय औरंगाबाद के अक्टूबर सिमरी, बखारी, देउरिया, बघोई कला एवं बघोई खुर्द मौजा एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत केराप, कङसरा,गोरडीहा, एवं चरकवां कस्बा हाजी मौज से संबंधित कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-23 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय बारुण के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!