Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छठ पूजा को लेकर विश्व प्रसिद्ध देव मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अन्य अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़

औरंगाबाद, बिहार।

जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा कार्तिक छठ मेला की तैयारियों के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव मोड़ से लेकर हरिकीर्तन बिगहा तक गाड़ियों की पार्किंग हेतु जगह जगह पर स्थल का चयन कर समतलीकरण कराने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चिन्हित आवासन स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं इन आवासन स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड का निरीक्षण किया गया एवं दोनों कुंड पर साफ सफाई एवं पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, देव को देव प्रखंड परिसर अवस्थित सभी क्वार्टर्स को बाहर से आने वाले पदाधिकारियो को इसमें ठहरने की व्यवस्था करने हेतु साफ सफाई एवं मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

इस स्थल निरीक्षण में अपर समाहर्त्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन,नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!