Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एनपीजीसी प्लांट से विस्थापित हुए किसानों ने की रोजगार जनसंपर्क यात्रा शुरू

दर्शन कुमार


औरंगाबाद, बिहार।

जिले के नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित पावर प्लांट एनपीजीसी शिवनपुर अंकोरहा के विस्थापन प्रभावित किसान के आश्रितों ने अंकोरहा स्टेशन मां दुर्गा के प्रांगण से विभिन्न गांव में रोजगार हेतु जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान को स्थानीय बिरमल यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की ।

जनसम्पर्क करते कार्यकर्ता(फ़ोटो- दर्शन कुमार)


इस दौरान अंकोरहा स्टेशन , शिवनपुर, माधे, मझिआंव, रहरा ,प्रेम बिगहा एवं गांवो का दौरा किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा गया ।
इसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

इस अभियान में धनंजय सिंह,उदय यादव,मलखन कुमार निरंजन कुमार,मुकेश कुमार,डब्लू गिरी,चितरंजन कुमार,अनिल राम,राजमोहन पाल समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!