दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित पावर प्लांट एनपीजीसी शिवनपुर अंकोरहा के विस्थापन प्रभावित किसान के आश्रितों ने अंकोरहा स्टेशन मां दुर्गा के प्रांगण से विभिन्न गांव में रोजगार हेतु जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान को स्थानीय बिरमल यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की ।

इस दौरान अंकोरहा स्टेशन , शिवनपुर, माधे, मझिआंव, रहरा ,प्रेम बिगहा एवं गांवो का दौरा किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा गया ।
इसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस अभियान में धनंजय सिंह,उदय यादव,मलखन कुमार निरंजन कुमार,मुकेश कुमार,डब्लू गिरी,चितरंजन कुमार,अनिल राम,राजमोहन पाल समेत दर्जनों लोग शामिल थे।