औरंगाबाद, बिहार।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर बॉयज कॉमन रूम समेत 10 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।
सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश चतुर्वेदी को 10 सूत्री मांगपत्र दिया।
जिसमें छात्रों के प्रवेश परीक्षा परिणाम सम्बंधित, कैंपस सम्बंधित,विभाग सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का मांगपत्र तैयार कर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज इकाई अध्यक्ष ऋषि राज के नेतृत्व मे प्राचार्य के पास सभी बिंदुओं पर चर्चा कर जल्द समाधान के लिए आग्रह किया।

नगर मंत्री कुणाल सिंह में कहा कि abvp की टीम ने पिछले सप्ताह सभी विभाग कैम्पस घूमकर छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना था जिसे आज लिखित रूप में ज्ञापन तैयार किया।
इकाई अध्यक्ष ऋषि राज ने कहा की महाविद्यालय में बॉयज कॉमन रूम का होना अनिवार्य है जिसमें मैगजीन पुस्तकें खेल कूद के समान होगा ताकि छात्र इधर उधर घूमने के बजाय कॉमन रूम में पुस्तक पढ़कर समय बिताए।

जिला सोशल मीडिया प्रमुख विश्वजीत सिंह ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्रों के साथ है और वे उनकी समस्या के समाधान तक संघर्ष करते रहेंगे।
प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष आशिका सिंह, प्रभात कुमार, प्रियांशु रौशन, आयुष, समीर, पवन, ईशा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।