औरंगाबाद, बिहार।
दिल्ली के राउज कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तान्या सोनी की मौत हो गई थी। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के नबीनगर में पहुंचा। जहां उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव पहुंचने से पहले ही मुहल्ले में भीड़ भरी हुई थी। स्थानीय विधायक डब्लू सिंह भी मौजूद थे। जैसे ही शव घर पहुंचा तो मोहल्ले में चीत्कार मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित राउज कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने के कारण शनिवार की रात तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिनमें से एक छात्र तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद स्थित नवीनगर मस्जिद गली की रहने वाली थी। वह पिछले डेढ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई।
इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमें में है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। 24 वर्षीय तान्या नवीनगर के मस्जिद गली में रहने वाले विजय सोनी की बेटी थी।
तान्या के पिता इंजीनियर हैं और अपनी पत्नी के साथ तेलंगाना में रहते हैं। गांव में उनके पैतृक आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। परिजन बताते हैं कि तान्या पढ़ने में कापी तेज थी। उसकी लगन को देखकर परिजनों को आशा थी कि वह यूपीएससी में सफलता जरूर हासिल करेगी।
परिजनों ने इस घटना के बाद कोचिंग प्रशासक पर सवाल उठाए हैं।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
इस दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह तान्या के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक डब्लू सिंह का कहना है कि कोचिंग चाहे पटना हो या दिल्ली हो एक मापदंड होना चाहिए। छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक मापदंड होना चाहिए कोचिंग संस्थानों में इन मापदंडों का कोई पालन नहीं होता है वहां क्लासरूम में हजारों की संख्या में बच्चे बैठ जाते हैं इसके अलावा सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है जो की बिल्कुल गलत है।
तान्या सोनी के शव आने के बाद नबीनगर के मस्जिद गली में कोहराम मचा हुआ है। आस पड़ोस के लोग भी गमगीन हो चुके हैं।