औरंगाबाद, बिहार।
छात्रों के जीवन में आनन्द की हो रही कमी और खेल कूद गतिविधियों से बन रही दूरी से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित हो रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए विद्यालय के बच्चों में खेल एवं शारीरिक शिक्षा के विकास के लिए यूनिटी रेपुरा के तत्वाधान में ईएलएमएस फाउंडेशन के तहत औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और हसपुरा के चिन्हित पचास मध्य विद्यालयों में “प्रोजेक्ट छलांग” के तहत खेल एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
इसकी जानकारी देते हुए यूनिटी के सचिव रविकांत और इस कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक लक्ष्मी पंडित ने बताया कि दाउदनगर के 35 और हसपुरा के 15 मध्य विद्यालयों में छठी से आठवीं कक्षा में अध्यनरत सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल और शारीरिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ट्रैफिक गेम, कबड्डी आदि विभिन्न प्रकार के खेलों की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ्य शरीर एवं स्वस्थ्य मष्तिष्क के विकास के लिए खेलों की अहम भूमिका है। अब तक समाज में भ्रांतियां रहीं हैं कि खेल कूद करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं और उनका ध्यान पढ़ाई पर नहीं रहता है। इसी भ्रान्ति को दूर करने के लिए संस्था लगातार प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में भी बेहतर करने के बाद रोज़ी-रोज़गार और नौकरियां भी उपलब्ध हो रही है।