औरंगाबाद- आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
शुक्रवार को बारुण प्रखंड के कंचनपुर, बर्दीखुद में, टेंगरा, खैरा में सभी सीएम एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
कार्यक्रम में प्रतिमा सीसी, राजेश कुमार सीसी, रंजू, प्रमिला सरिता मधु सीता ,अनु कुमारी वीआरपी, जीविका दीदी आदि शामिल हुई।

वहीं ओबर प्रखण्ड के विशाल जीविका महिला ग्राम संगठन ,ग्राम – सादा बीघा, पंचायत – अमिलोना की दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में 36 दीदियों ने भाग ली।