राजेश रंजन
औरंगाबाद, बिहार।
लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अभय कुशवाहा समेत 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसके साथ ही औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अंतिम तिथि तक कुल 21 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में रतनुआ मैदान में सभा हुई। जहां हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे हुए थे।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन कल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा शामिल हैं। औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद ग़ज़ाली ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नाम निर्देशन करने वालों में राजद उम्मीदवार अभय कुशवाहा के अलावे राजपा के अजीत यादव, बसपा के सुजय कुमार, बीजेजेडी के शंभूशरण ठाकुर, निर्दलीय शक्ति मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह, अवध कुमार सिंह और अन्य प्रत्याशी शामिल हैं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
नामांकन के बाद राजद ने सभा की। इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने कहा कि वे जनता पर विश्वास करके ही लोकसभा चुनाव लड़ने आए हैं। उन्हें भाजपा के लोग बाहरी बता रहे हैं, जबकि वे बाहरी नहीं हैं। बल्कि इसी लोकसभा क्षेत्र के गया जिले के टेकारी विधानसभा के रहने वाले हैं। वे टेकारी से विधायक भी रह चुके हैं। वह औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के ही नागरिक हैं कहीं से बाहरी नहीं हैं।
उन्होंने वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने 15 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में कहीं कोई विकास का कार्य नहीं किया है। क्षेत्र में उत्तर कोयल और हाड़ियाही नहर परियोजना आज भी अधूरा है और किसान पानी के लिए रास्ता देख रहे हैं।
वहीं सभा में बिहार सरकार की पूर्व मंत्री अनीता चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह, रफीगंज के विधायक मो. नेहालुद्दीन, गोह के विधायक भीम कुमार सिंह, कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, मखदुमपुर के विधायक सह जिला संगठन प्रभारी सतीश दास, एमएलसी अशोक पांडेय, विजय, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, एमएलसी प्रत्याशी रहे डॉ. पुनीत कुमार सिंह,
पूर्व विधायक रविंद्र सिंह कुशवाहा, राजद के प्रदेश सचिव कौलेश्वर यादव, ईं. सुबोध कुमार सिंह, राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रणविजय यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष रूपा पासवान, उषा रंजन, मनोरमा पासवान, जिला पार्षद विकास पासवान, अनिल यादव, शंकर यादवेंदु, डॉ. संजय यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव युसूफ आजाद अंसारी, शहजादा शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, बादशाह यादव, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, पूर्व विधायक शिव बच्चन यादव, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार एवं विनय कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने की जबकि संचालन मुनारिक राम ने किया।