औरंगाबाद, बिहार।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन संबंधी विषयों पर मान्यता प्रमुख राजनीतिक दल के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में एक बैठक आहुति की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं यथा-डिस्पैच सेन्टर, ईवीएम, अभ्यर्थी व्यय के लिए विभिन्न सामग्रियों का दर निर्धारिण, चुनाव में सोशल मीडिया का उपयोग एवं आदर्श आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दल से संबंधित बैनर,पोस्टर,दीवाल लेखन हटाने का निर्देश दिए। साथी ही साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से बैनर,पोस्टर,दीवाल लेखन हटाने का निर्देश दिया जाएगा। सभी राजनीतिक दल के गाड़ियों पर झंडा की लंबाई चौड़ाई निर्धारित किया गया है 4 चक्के की गाड़ी में 3 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ा, दो और तीन चक्के की गाड़ी में 1 फीट लंबा और 6 इंच चौड़ा झंडा रहेगा।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
किसी भी तरह के जुलूस या सभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगा। जुलूस में एक साथ 10 गाड़ी से अधिक नहीं रहेगा अगर ज्यादा है तो 100 मीटर की दूरी के गैप पर 10 करके रहेगा। अनुमति एकल खिड़की के माध्यम से या बेब पोर्टल पर सुविधा एप के जरिए भी दिया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को खर्च क विवरणी नामांकन से लेकर के परिणाम आने तक दिखाना होगा।

इसके अलावा इसके अलावा जिला पदाधिकारी जिला स्तर पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, सभी राजनीतिक दल के सदस्य तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



