औरंगाबाद, बिहार।
रोहतास के तुतला भवानी से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार 2 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामला जिले के देव मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बनुवा गांव निवासी ओमप्रकाश साव और क्रमडीह गांव निवासी अजित कुमार के रूप में कई गई है। इनके साथ रहे एक अन्य युवक बुरी तरह घायल है। जिसकी पहचान निखिल शर्मा के रूप में कई गई है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी है। जीटी रोड से देव की तरफ जाने वाले मार्ग में दरभंगा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज की जा रही है।
मृतक युवक की पहचान बनुआ गांव निवासी जयराम साव के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव और देव थाना क्षेत्र के क्रमडीह गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र अजित कुमार के रूप में कई गई है। वहीं घायल युवक की पहचान बनुआ गांव के ही जितेंद्र मिस्त्री के पुत्र निखिल शर्मा के रूप में हुई है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के चिकित्सक प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
तीनों युवक सुबह ही रोहतास जिले के तुतला भवानी देवी माँ के दर्शन करने गए थे। जहां।से लौटने में उन्हें रात हो गई थी। सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रक को वे लोग देख नहीं पाए और पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के सम्बंध में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने बताया कि घटना में दो युवकों की जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।