औरंगाबाद, बिहार।
ग्राम निकाय के उपचुनाव को लेकर जिले में प्रकिया शुरू हो गई है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 से निर्वाचित शशिभूषण शर्मा के निधन के बाद खाली पड़े सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जहां उनकी पत्नी पूनम देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय में पहुंची पूनम देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विजयंत को सौंपा। इस दौरान उनके साथ अन्य जिला परिषद सदस्य भी उपस्थित रहे।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
नामांकन के बाद पूनम देवी ने बताया कि वह अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए ही चुनाव मैदान में उतरी हैं। ज्ञात हो कि शशि भूषण शर्मा दो बार लगातार जिला परिषद सदस्य रह चुके थे। ऐसे में उनके असमय निधन से खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।यह क्षेत्र देव प्रखण्ड के उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।


पूनम देवी के नामांकन के बाद जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदू ने बताया कि शशिभूषण शर्मा अपने क्षेत्र के आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे। उनका असमय निधन दुखद है। ऐसे में सभी उम्मीद करते हैं कि उनकी पत्नी पूनम देवी के नामांकन के बाद उन्हें निर्विरोध चुनाव जीतने में सभी वर्ग और अन्य दावेदार प्रत्याशी मदद करेंगे।
जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव ने बताया कि शशि भूषण शर्मा हमेशा से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों लिए खड़े रहने वाले जनप्रतिनिधि थे। उनके अधूरे कामों को उनकी पत्नी पूरा करेंगी। नामांकन के दौरान पहुंचे राजद प्रवक्ता रमेश यादव ने भी उम्मीद जताया है कि पूनम देवी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। राजद महासचिव इंदल यादव ने बताया कि पूनम देवी शशि भूषण शर्मा के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। सिर्फ वही नहीं बल्कि पूरा जिला चाहता है कि उनका निर्वाचन निर्विरोध हो।