अरवल, बिहार
दशहरा का मेला देखकर घर वापस जा जा रहे राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में दूसरे बाइक के दोनों सवारों की भी मौत हो गई। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। घटना मंगलवार रात्रि की है।
बताया जाता है कि यह दर्दनाक हादसा करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पावर सब स्टेशन के पास हुई है। हादसे में दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। इस भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें अरवल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर चाचा-भतीजा सवार थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोगों में 1 की मौत हो गई। दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग दशहरा का मेला देखकर लौट रहे थे। इस घटना में स्थानीय आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री की भी मौत हो गई है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
जानकारी के मुताबिक आरजेडी के नेता लाल बहादुर शास्त्री अपने भतीजे उदय कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर बेर बिगहा जा रहे थे। तभी करपी से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनकी सीधी टक्कर हो गई। उस मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जिसमें नीरज कुमार, विक्रम कुमार एवं गोल्डन कुमार सभी भुआपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे में घटनास्थल पर ही नीरज कुमार उम्र 18 वर्ष एवं उदय कुमार उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान जख्मी आरजेडी नेता 34 वर्षीय लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई।
इस सम्बंध में करपी थाना प्रभारी उदय राम ने बताया कि सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।



