औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद- युवक के अपहरण और गोली मारकर हत्या मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी टॉप टेन अपराधियों में शुमार था जिसे नबीनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी ग्राम में ले जाकर हत्या कर दिया था।
ज़िले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शुमार एक हत्यारोपी को नवीनगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया हत्यारा एक युवक को अपहरण करके गोली मारकर हत्या का अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है। जबकि इस हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
पुलिस के अनुसार 31 मई 2023 की रात में सोनवर्षा गांव में केदार यादव के पुत्र डब्लु यादव को आरोपियों ने गोली मारकर छोड़ दिया था। उसे छह गोली मारी गई थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। डब्लु यादव की इलाज़ के दौरान मौत हो गई थी।
इस घटना के संदर्भ में मृतक के पिता केदार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर हत्याकांड का मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था। जिसमें महुआ धाम गांव निवासी धनंजय सिंह, टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह सहित दो अन्य अभियुक्तों एवं 4-5 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया था।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खां ने बताया कि हत्याकांड के प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में लागतार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी। जिसमें एक हत्यारोपी दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह ज़िले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।