सासाराम, रोहतास, बिहार।
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखण्ड के प्रमुख और राजद नेता राकेश कुमार लाली पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई है। इस गोलीबारी में राजद नेता घायल हो गए हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

राजद नेता राकेश कुमार लाली बिक्रमगंज प्रखण्ड के प्रमुख होने के साथ साथ प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
फिलहाल उनका इलाज सासाराम में हो रहा है। घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव के समीप की है, जब वे प्रखण्ड कार्यालय से लौट रहे थे।
घटना के सूचना मिलते ही प्रमुख के समर्थकों और राजद नेताओं का जमावड़ा लग गया है। सभी घायल नेता को देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं।



