औरंगाबाद, बिहार।
बालू के काले खेल में करोड़ों रुपए की कमाई करने वाले अधिकारियों पर धीरे-धीरे कार्यवाही लगातार हो रही है। पहले बारुण और दाउदनगर थाना प्रभारी राजकुमार और अरविंद कुमार गौतम के बाद औरंगाबाद के भ्रष्ट डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को हटाया गया था। यही नहीं औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका का भी तबादला किया था।
गुरुवार को एक बार फिर राज्य सरकार ने अपना एक्शन दिखाया है। इस खेल में इस बार एसडीपीओ की बारी आई है । औरंगाबाद के एसडीपीओ अनूप कुमार समेत चार एसडीपीओ का भी तबादला किया गया है।

बालू के खेल में चार एसडीपीओ को बिहार पुलिस मुख्यालय पटना अटैच किया गया है। जिसमें
तनवीर अहमद ,एसडीपीओ ,पाली, पंकज रावत, एसडीपीओ, भोजपुर,
संजय कुमार, एसडीपीओ, डेहरी और
अनूप कुमार, एसडीपीओ औरंगाबाद शामिल हैं।