औरंगाबाद, बिहार।
जिला मुख्यालय पर स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में छात्र संगठनों ने एक बैठक की। बैठक के बाद छात्रों ने मांग की है कि स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। ज्ञात हो कि नामांकन की तिथि 5 जुलाई से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। जिसमें ऑनलाइन पेमेंट करने का प्रावधान है। लेकिन बताया जाता है कि ऑनलाइन पोर्टल अभी तक खुल ही नहीं रही है। छात्रों की परेशानियों को देखते हुए छात्र संगठनों ने एडमिशन की तिथि में बढ़ोतरी की मांग की है।

मगध विश्वविद्यालय में इस वर्ष से 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू किया गया है। जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। छात्र राजद और छात्र जन अधिकार परिषद के नेताओं ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एक बैठक कर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और सिन्हा कॉलेज के प्रिंसिपल से नामांकन की तिथि में बढ़ोतरी की मांग की है। छात्र नेता रंजन यादव ने मांग करते हुए कहा कि 5 से 10 जुलाई के बीच सभी छात्रों का नामांकन नहीं हो सकेगा। एक तो समय कम है ऊपर से नामांकन प्रक्रिया भी काफी जटिल है। जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने तक का नियम भी है। लेकिन अभी तक ऑनलाइन पेमेंट का पोर्टल खुला ही नहीं है। ऐसे में छात्र परेशान ना हों इसके लिए नामांकन तिथि बढ़ाई जाए।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
पूछताछ काउंटर खोलने की मांग
सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में आ रहे नए छात्रों की सहूलियत के लिए पूछताछ काउंटर खोलने की मांग की गई है। छात्र नेता रंजन यादव ने बताया कि नए आने वाले छात्रों को विभाग का पता नहीं है, ऐसे में पूछताछ काउंटर और विभाग के नाम प्रदर्शित करने वाले बैनर लगाए जाने चाहिए। जिससे कि छात्र कम से कम परेशान हों। छात्रों को हर तरह की जानकारी के लिए लिखित बैनर और पूछताछ काउंटर जरूरी है।
ज्ञात हो कि मगध विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू कर दी गई है। इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 5 से 10 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें से 3 दिन बीत जाने के बाद भी छात्र परेशान दिख रहे हैं।



