Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला परिषद सदस्य शशि भूषण शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार, डीएम, विधायक समेत हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

औरंगाबाद, बिहार।

जिला परिषद सदस्य और राजद उपाध्यक्ष शशि भूषण शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार से पहले जिला परिषद कार्यालय में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां जिलाधिकारी सुहर्ष भगत जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी यादव समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शशि भूषण शर्मा का शनिवार की रात्रि में दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था। पिछले दो बार से वे देव से लगातार जिला परिषद सदस्य चुने गए थे।

जिला परिषद सदस्य शशिभूषण शर्मा की तस्वीर


औरंगाबाद जिला परिषद क्षेत्र के देव से दूसरी बार लगातार चुने गए सदस्य और राजद जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा का शनिवार की देर रात्रि दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में निधन हो गया था। वह 42 वर्ष के थे। उनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर परिवार के सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

जिला परिषद सदस्य शशि भूषण शर्मा की मृत्यु के बाद उनके शव को एंबुलेंस से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से औरंगाबाद के चतरा मोड़ स्थित उनके निजी निवास पर ले जाया गया। जहां से शव वाहन को सजाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को जिला परिषद कार्यालय ले जाया गया। जहां जिला परिषद के सभी सदस्यों के साथ-साथ जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला यादव, विधायक डब्लू सिंह और जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान हजारों की संख्या में खड़े समर्थक शशि भूषण शर्मा अमर रहे के नारे लगा रहे थे।जिला परिषद में माल्यार्पण के बाद उनके शव को सीधे चतरा मोड़ स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। जहां राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों ने उनके शव पर पार्टी का झंडा चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष प्रमिला यादव, सदस्य शंकर यादवेंदु, राजद प्रवक्ता रमेश यादव, उदय उज्जवल, जिला परिषद सदस्य अनिल यादव, जाप नेता और जिला परिषद सदस्य इं सुरेंद्र यादव, राजद महासचिव सुबोध कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर, जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव, मो आसिफ, प्रतिनिधि मो अखलाक खान, वैजयंती कुमारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह, डॉ संजय यादव, दुलारे पंचायत के मुखिया बिजेंद्र यादव, मुखिया संजय यादव, डॉ चंदन यादव समय सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और अन्य समर्थक मौजूद थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!