औरंगाबाद, बिहार।
भांजी की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे व्यक्ति की जीटी रोड पर दुर्घटना में मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम शहर के बगल से गुजर रहे जीटी रोड पर फारम के नजदीक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव निवासी मनोज मिश्रा के रूप में की गई है। उनके घर में भी भतीजी की शादी थी जिसकी बारात भी शनिवार को ही आ रही थी।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
बताया जाता है कि औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी रामकुमार मिश्रा के 45 वर्षीय पुत्र मनोज मिश्रा बाइक से अपनी भांजी की शादी का कार्ड बांटने गए थे। उनके साथ बाइक पर उनका भांजा नवीनगर थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव निवासी मोहनदत्त मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बैठे हुए थे। इसी बीच में जीटी रोड फारम के नजदीक शहर की ओर मुड़ने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ रहे गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल है।
20 मई को भतीजी तो 1 जून को भांजी की होनी थी शादीप्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज मिश्रा के भांजी और भतीजी दोनों की शादी थी। जहां 20 मई को भतीजी की बारात आने वाली थी वहीं 1 जून को भांजी की बारात आने वाली थी। घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। वे भांजी की शादी के लिए गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मैगरा गांव में रिश्तेदार के घर से शादी कार्ड देकर वापस लौट रहे थे। तभी जीटी रोड फारम के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही मनोज मिश्रा की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे भांजा गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मनोज मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि भांजा गौतम का इलाज चल रहा है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इस हृदय विदारक घटना की खबर सुनकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि 20 मई शनिवार को मनोज मिश्रा के भतीजी की बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी तभी हादसे में शादी का माहौल मातम में बदल गया।
घटना के सम्बंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृत मनोज मिश्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गांव से लेकर बहन की ससुराल तक मातम पसरा हुआ है।



