औरंगाबाद, बिहार।
जीटी रोड पर एक बार फिर बाइक सवार की मौत हुई है। जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छात्र को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के माया बिगहा जीटी रोड की है। मृत छात्र की पहचान सिन्दुआरा ग्राम के अमलेश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के सिन्दुआरा गांव निवासी कृष्णा चंद्रवंशी का पुत्र अमलेंदु कुमार औरंगाबाद सिन्हा कॉलेज से वापस अपने घर जा रहा था। जीटी रोड पर माया बिगहा के समीप देव मोड़ डायवर्सन पर मुड़ने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने अमलेश कुमार को पीछे से ही रौंद दिया। ट्रक ने बाइक सवार अमलेंदु को टक्कर के बाद उसके सर के ऊपर ट्रक की अगला पहिया चढ़ा दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।
मृतक युवक की पहचान सिन्दुआरा निवासी कृष्णा सिंह चन्द्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र अमलेश कुमार के रुप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
सिन्दुआरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक अमलेश कुमार शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में पढ़ता था और वहीं से घर आ रहा था तभी यह घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी देते हुए मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद वे अपने सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद मुआवजे की राशि के आश्वासन पर रोड जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://youtu.be/HTPAr67qAA4