औरंगाबाद, बिहार।
जिस मकसद से जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की गई थी, वह मकसद आखिरकार पूरा हो गया है। विद्यालय के पहले बैच के छात्रों ने जिले सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया है।
यहां 95 प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उतीर्ण किया है। यहाँ के छात्र आर्यन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान बनाया है। वहीं 93 प्रतिशत अंक के साथ अमन और 92 प्रतिशत अंक के साथ एकता ने भी जिला में अपना स्थान बनाया है।
विज्ञान में आर्यन ने 98 प्रतिशत, अमन और एकता 94 प्रतिशत, सूर्य प्रकाश 84 और रिषु कुमार ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

वहीं एसएसटी में आर्यन ने 99 प्रतिशत, अमन 98, एकता 94, कार्तिक 89, गोलू 87, शुभम 86, रिषु 86, अनिकेत 83, रुपाली 82 और रोहित ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय जिला और परिवार का नाम रोशन किया है।
हिंदी विषय में सूर्य प्रकाश 93 प्रतिशत, आर्यन 93, एकता 90, शुभम 88, रिषु 85, आशीष 84, कार्तिक 82, खुशी 81 और रोहित को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
अंग्रेजी विषय में आर्यन 92 प्रतिशत, एकता 92 और अमन को 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
वहीं आईटी में एकता 92 और कार्तिक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
विद्यालय के सीईओ इंजीनियर जुगल किशोर ने बताया कि विद्यालय को स्थापित करने का उनका मकसद पूरा होता दिख रहा है। छात्रों की मेहनत और विद्यालय के प्रयास से जॉन जंक्शन इंटरनेशनल स्कूल से 10वीं परीक्षा का पहला बैच निकला है।
इस बैच में शामिल सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से 95% प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यह मगध प्रमंडल में एक रिकॉर्ड ही है कि किसी विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस परिणाम ने उन्हें और एनर्जी और खुशी से भर दिया है। आगे वे दोगुने मेहनत से विद्यालय के छात्रों के बेहतर भविष्य के निर्माण में लग जाएंगे।