Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आई थी भाई की मौत की खबर, शोक मनाने मायके जा रही महिला की पुत्र समेत सड़क दुर्घटना में हुई मौत

औरंगाबाद, बिहार।

मायके में जवान भाई की मौत की खबर आने पर महिला अपने 20 वर्षीय पुत्र के साथ मायका दाउदनगर जा रही थी। तभी पटना कैनाल पर ओबरा थाना डीहरा लख से आगे महादेव गांव के पास बारात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे महिला का पुत्र गम्भीर रूप से घायल था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृत मां बेटे की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कतेया गांव निवासी विजय सौंडिक की 42 वर्षीय पत्नी बेबी देवी और 20 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार के रूप में की गई है। महिला अपने भाई की मौत की खबर सुनकर बेटे के साथ मायके जा रही थी।

दाउदनगर हॉस्पिटल में इलाजरत घायल वीरू कुमार, जिसकी बाद में मौत हो गई (फ़ोटो- राजेश रंजन)

बताया जाता है कि जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के कतेया गांव निवासी बीरू कुमार अपनी माँ बेबी देवी के साथ बाइक से अपने मामा के घर दाउदनगर जा रहा था। उसके मामा के मौत की सूचना पर वह अपनी माँ के साथ वहां जा रहा था। तभी पटना कैनाल पर डीहरा लख से आगे महादेव गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही बारात गाड़ी एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मां बेटे सड़क पर गिर गए। जहां मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं पुत्र की मौत इलाज के दौरान के दौरान हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने एसयूवी BR01FZ 2765 को जब्त कर लिया गया है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक का भांजा विक्की कुमार ने बताया कि उनके ममेरा भाई अपने माँ के साथ ननिहाल जा रहा था। ननिहाल में उनके मामा की असमय मृत्यु हो गई थी। इसी कारण वे लोग शोक मनाने जा रहे थे। उनका ममेरा भाई बाइक से अपनी साइड से जा रहा था, तभी ओवर स्पीड में आ रहे महिंद्रा एसयूवी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों की ही मौत हो गई।
कहां वे मृत रिश्तेदार के परिवार के शोक में शामिल होने जा रहे थे और कहां उनकी ही मौत हो गई।
ओबर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृत मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!