Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अब ग्रामीण बच्चे बनेंगे और स्मार्ट, टोला सेवक और तालीमी मरकज़ सदस्यों को दी गई मोहल्ला क्लासेस की ट्रेनिंग


औरंगाबाद, बिहार।

जिला मुख्यालय पर स्थित नगर भवन में सामुदायिक कक्षा को सफल संचालन और बच्चों को ट्रेनिंग के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन कैवल्या एजुकेशन फाऊंडेशन की ओर से की गई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। डीडीसी के साथ डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, एपीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कार्यशाला के पहले दिन 11 प्रखंडों में से 5 प्रखंड के कुल 550 शिक्षा सेवक उपस्थित थे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज में सामुदायिक कक्षा संचालित कराने के लिए था। ताकि बच्चों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग कर सकें।

कार्यशाला के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह 6 प्रखंडों के कुल 650 शिक्षा सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शैक्षणिक माहौल बहाल करने हेतु मोहल्ला क्लास संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में मोहल्ला क्लास संचालित की जाएगी। मोहल्ला क्लास संचालित करने में प्रखंड स्तर पर एक मॉनिटरिंग टीम गठित होगी जिसका कार्य शिक्षा सेवकों का सहयोग करना होगा।

डीडीसी ने शिक्षा सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लास द्वारा बच्चों के बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान को बेहतर करने के साथ-साथ खेल के माध्यम से बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान को प्रभावित किया जा सकता है।

इस दौरान जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी, दयाशंकर द्वारा सभी शिक्षा सेवकों का अभिनंदन किया गया और मोहल्ला में संचालित होने वाली कक्षा में बच्चों को सम्मिलित करने और इनके अभिवावकों से संवाद स्थापित करने एवम बुनियादी ज्ञान के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला।

संस्था के कुमार आशुतोष और सुजीत ने बताया कि हम नवाचार के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकते हैं। बच्चों का बचपन एवं उनका बुनियादी ज्ञान स्कूल में ही सुरक्षित है। उनके द्वारा बताया गया कि कक्षा संचालन एक घंटे करना है जिसमें 30 मिनट पढाई होगी और 30 मिनट खेल होगा। 30 मिनट की पढ़ाई में बच्चो को भाषा और संख्या ज्ञान गतिविधियों के माध्यम से। सिखाया और समझाया जाएगा और 30 मिनट के खेल में बच्चों के मोटर फंक्शन पर कार्य किया जाएगा जिसके अंतर्गत बच्चों को मिट्टी की वस्तुएं बनाने जैसी गतिविधि करायी जाएगी। इससे बच्चों के लिखावट में सुधार आएगा। इस तरह से पढ़ाई और खेल के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित होगा। कक्षा संचालन में शिक्षा सेवकों को जिला शिक्षा विभाग और कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन से सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर राजकुमार एवं शशिधर ने मंच पर अनुग्रह मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ लाइव मोहल्ला डेमो क्लास शिक्षा सेवकों को कर के दिखाया गया।

इस दौरान कार्यशाला में डीडीसी अभयेन्द्र मोहन डीपीओ स्थापना दया शंकर, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कुमारी गार्गी , एपीओ यासीन मोहम्मद और अकाउंटेंट विजय कुमार, मास्टर ट्रेनर राजकुमार, शशिधर उज्ज्वल, कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन की और से सीनियर प्रोग्राम मैनेजर कुमार आशुतोष, प्रोग्राम मैनेजर सुजीत कुमार सुमन, सीनियर प्रोग्राम लीडर संजीव कुमार, प्रोग्राम लीडर रोहित भारती, कुंदन कुमार, स्पृहा सिंह और सभी 11 प्रखंड के गाँधी फेलो उपस्थित थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!