Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सफलता की कहानी, गांव में कोचिंग चलाकर निकाल रहे टॉपर

औरंगाबाद, बिहार।

     जब इंसान कुछ करने की ठान ले तो जगह मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ ठाना था सुधीर ने, जो कि अपने गांव में ही कोचिंग संस्थान खोला। आज उनके संस्थान के छात्र टॉप कर रहे हैं। बालू के वैध अवैध कारोबार में बिगड़ती नई पीढ़ी को रास्ते दिखाने का काम करने वाले सुधीर ने अपने गांव को पढ़ाने के लिए गांव में ही संस्थान खोला। आज उनके संस्थान का छात्र 500 में से 460 अंक लाकर बिहार में मान बढ़ाया है।

देखें वीडियो-


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी परिणामों ने साबित कर दिया है कि एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभा का लोहा रहा है औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के चुरा ग्राम में छात्र ने 460 अंक लाकर सफलता के झंडे गाड़े हैं उन्होंने टॉपर से मात्र 20 अंक दूर रहकर यह साबित किया है कि प्रयास करने से ग्रामीण क्षेत्र में भी टॉपर निकाले जा सकते हैं।


सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कोचिंग संस्थान सुधीर क्लासेस चलाने वाले सुधीर कुमार ने बताया कि उनके संस्थान के छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। 480 में बिहार टॉप हुआ है। उनका छात्र 460 अंक लेकर टॉपर से मात्र 20 अंक दूर है। एक समय आएगा जब उनके संस्थान का छात्र भी बिहार टॉप करेगा। सभी टॉपर छात्रों को चुरा ग्राम में सम्मानित किया गया।

सफल छात्रों को सम्मानित करते संचालक ( फ़ोटो- राजेश रंजन)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए 10वीं के रिजल्ट में छात्रों में अमित कुमार 460, अमित कुमार बबलू 442, अभिमन्यु कुमार 404, रूबी कुमारी 389, शैलेश 378, सत्यप्रकाश 369, सीमा कुमारी 356, सीटू 316, गोलू कुमार 346, रिया 312, लकी 300, नीरज 376 और आरपी 307 अंक प्राप्त किए हैं।


वहीं टॉपर ने बताया कि वह फिलहाल अपना फोकस 12वीं पर करेगा। 12वीं के बाद ही तय करेगा कि वह क्या बनना चाहता है।


मंच संचालन कर रहे हीरालाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र हर समय प्रतिभावान और ऊर्जावान रहा है। जरूरत सिर्फ सही समय पर सही मार्गदर्शन की है।
गोठौली पंचायत के युवा समाजसेवी चितरंजन कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज समाज के लिए जहां चाह वहां राह वाली स्थिति है। जरूरत सिर्फ मनोबल बनाए रखने की है। छात्र अपना लक्ष्य ऊंचा रखें सफलता जरूर मिलेगी। वहीं कार्यक्रम का संचालन हीरालाल सिंह ने किया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!