औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद शहर के पिपरडिह मोड़ आरा मशीन के पास छात्र राजद सदर प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस श्रद्धाजंलि सभा में सड़क दुर्घटना में मृत छात्र राजद के सक्रिय सदस्य नागेंद्र यादव को याद किया गया। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई एवं श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही दिवागत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विकाश यादव ने कहा की नागेंद्र एक नेक दिल एवं मिलनसार इंसान था और उसकी सक्रियता औरंगाबाद मे छात्र राजद को हमेशा अटूट रखता था । वह छात्र राजद का रीढ़ था, उनके नहीं रहने से छात्र राजद को हमेशा कमी खलती रहेगी। इस खाली हुए जगह पूर्ति नहीं की जा सकती है।
इस मौके पर सदर उपप्रमुख बादशाह यादव ,मुखिया बीरेंद्र यादव , उपाध्यक्ष संजय यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, युवा राजद प्रखण्ड सुशील कुमार, युवा नेता संतोष यदव ,संजीत यादव, डां संतोष यादव ,संजय यादव,सिंटू यदव , रवि यादव , सुनील कुमार ,पप्पू यादव, पंकज यादव, चन्दन यादव ,निर्भय कुमार , मणिकंत यादव , संतोष मंत्री , राजू यादव बेला , भाई रमेश यादव, अभिषेक, राहुल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।