Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रेन में डेहरी के स्वर्ण व्यावसायी से लूट और हत्या मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार


औरंगाबाद, बिहार।

पिछले 16 फरवरी को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के पास डेहरी के स्वर्ण व्यावसायी से लूट और हत्या मामले में 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार 1 आरोपी रोहतास जिले के डेहरी का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी जिले के गोह थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र में बीते 16 फरवरी को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्वर्ण व्यावसायी की पहचान रोहतास जिले के डेहरी निवासी कृष्णा प्रसाद के रूप में कई गई थी।
कृष्णा प्रसाद से लूट तथा हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

डेहरी के स्वर्ण व्यावसायी कृष्णा प्रसाद हत्याकांड मामले में खुलासा करते एसपी आईपीएस स्वीटी सहरावत (फ़ोटो- राजेश रंजन)


औरंगाबाद सदर एसडीपीओ सह एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि हत्या में शामिल 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनमें से एक की गिरफ्तारी रोहतास के डेहरी तथा दूसरे की औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र से की गई है। दोनों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार गोह थाना के देवहरा गांव निवासी गोपाल सोनी का पुत्र अरुण कुमार सोनी पहले भी बोलेरो वाहन और मिठाई दुकान में चोरी का अभियुक्त रह चुका है।
दूसरा गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिले के डेहरी शहर के बारह पत्थर निवासी विशिष्ट प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में कुछ और नाम भी सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
इस मामले में अनुसंधान के दौरान जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार, जिला आसूचना इकाई में पदस्थ एसआई सुशील कुमार शर्मा, जम्होर थाना के एएसआई चंद्रशेखर कुमार, सिपाही अमरेश कुमार और रविन्द्र कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!