औरंगाबाद, बिहार।
पांच साल तक प्रेम के बाद प्रेमी द्वारा किये गए बेवफाई से तंग आकर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। प्रेमिका ने इससे पहले पुलिस में भी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी।
यह घटना सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां शुक्रवार की शाम जब प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा ली। जहर के सेवन के बाद लड़की की मौत हो गई। इस घटना के बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
बताया जाता है कि युवती दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और पिछले पांच वर्षों से युवक उसके साथ यौन शोषण करते आ रहा था। बताया जाता है कि लड़की गर्भवती हो गई थी। शादी की बात पर प्रेमी मुकर गया था। प्रेमिका बार बार प्रेमी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी। बात नहीं बनने पर प्रेमिका ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। थाना स्तर से भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार की शाम प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। जिसके आलोक में पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हालांकि इस संबंध में फेसर थानाध्यक्ष रामविलास यादव ने बताया कि प्रेमी से बेवफाई बर्दाश्त न करने के बाद एक प्रेमिका के द्वारा जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने की सूचना मिली है। लेकिन फिलहाल इस मामले में मृतका के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर आवेदन मिलती है तो निश्चित ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



