दर्शन कुमार।
पलामू, झारखण्ड।
पलामू जिले के पिपरा के विश्रामपुर में बाबा बुढ़वा महादेव विकास समिति बगहीतर द्वारा दो दिवसीय अखंड, मेला तथा रात्रि में दुगोला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप पासवान एनसीपी विधायक प्रतिनिधि पिपरा, पूर्व मुखिया मीना देवी सरैया, समाजसेवी डॉ विजय मेहता और टंडवा के वर्तमान मुखिया राम प्रसाद राम द्वारा फीता काटकर किया गया ।

उसके बाद मंदिर में बाबा बुढ़वा की पूजा बड़े धूमधाम से की गई। मेले में आए श्रद्धालु भी इस पूजा में शामिल हुए। दिनभर पूजा करने वालों की भीड़ मंदिर में देखी गई। समिति की ओर से जितने भी मेले में श्रद्धालु गण आए हुए थे सभी को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सचिव पवन सिंह, कोषाध्यक्ष हरिवंश पासवान, संचालक संजय यादव , संयोजक भोला सिंह, निर्देशक वकील पासवान, संचालक अकेला पासवान, उप सचिव संतोष सिंह, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा सिंह, सदस्य रमेश राम ,अरुण तिवारी, डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह , निर्माता दिनेश पंचायत समिति, सुधीर यादव ,सुदामा सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।