Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विद्यालय की लापरवाही से छात्रा हुई दुर्घटनाग्रस्त, जीवन और मौत से जूझ रही है छात्रा, पिकअप जब्त

औरंगाबाद, बिहार।

अंकोरहा में संचालित कोलम्बस पब्लिक स्कूल की एक मासूम छात्रा सड़क।दुर्घटना में घायल हो गई है।
अभिभावक का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने छोटे बच्चे को पानी पीने के लिए ऐसे ही सड़क पार करने को छोड़ दिया जो कि विद्यालय की घोर लापरवाही है। वे तो अपने बच्चे को विद्यालय के भरोसे छोड़ कर जाते हैं जबकि विद्यालय प्रबंधन का बच्चों की सेफ्टी से कोई मतलब नहीं होता।


एनटीपीसी में कार्यरत सीआईएसएफ जवान टुनटुन यादव ने इस सम्बंध में एनटीपीसी खैरा थाना में 13 फरवरी को एक मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पिकअप वैन के धक्के से उनकी 6 वर्षीया पुत्री सृष्टि प्रिया घायल हो गई थी। मामला 30 जनवरी, 2023 का है।
दर्ज एफआईआर में सीआईएसएफ जवान टुनटुन यादव ने बताया है कि 30 जनवरी को उनकी बेटी कोलम्बस स्कूल में पढ़ने गई थी। उस दिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह था जिसका मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह थे।

इलाज के दौरान घायल छात्रा सृष्टि का कुचला हुआ पैर (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)
विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)
अंकोरहा में स्थित कोलम्बस स्कूल ( फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)


कार्यक्रम स्थल विद्यालय से हटकर था। उनकी बेटी सृष्टि प्रिया कार्यक्रम स्थल से अकेले ही पानी पीने के लिए विद्यालय भवन जा रही थी इसी बीच अंकोरहा बाजार की तरफ से आ रहे एक बेलगाम पिकअप वैन ने उनकी बच्ची को कुचल दिया। वैन का रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 26 GA 7963 है।

एनटीपीसी खैरा थाने में जब्त पिकअप वैन, इसी वाहन से हुई थी दुर्घटना (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

वैन से कुचले जाने के बाद बच्ची घायल होकर सड़क पर ही गिर गई। इस घटना से उसका दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में घायल बच्ची को जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ से घाव ज्यादा गहरा होने के कारण रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद सीआईएसएफ जवान ने अपनी बच्ची को पटना स्थित रुबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।


बच्ची की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
विद्यालय की लापरवाही और वाहन चालक के बेलगाम तरीके से गाड़ी चलाने के कारण एक मासूम बच्ची आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!