औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बालूगंज पचमों सब स्टेशन द्वारा पिछले 48 घंटों से विधुत आपूर्ति नहीं होने के कारण दुलारे पैक्स अध्यक्ष सह जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव बिजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने विधुत विभाग एवं कर्मियों के खिलाफ टायर जला कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन और नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं है बल्कि काफी दिनों यह विभाग डरामा चल रहा है, जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। जब समय पर हम सभी बील का भुगतान करते है, तो बिजली क्यों नही? ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क किया जाता है, तो समस्या सुधार के बजाय ढुलमुल रवैया से बात को दरकिनार कर दिया था।

इन परिस्थितियों में स्थिति यह हो गई है कि बच्चों का पढ़ाई से लेकर मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है। जहां सरकार मिट्टी तेल बंद कर रखी है, वहीं विभाग विद्युत आपूर्ति बंद कर रखी है। इन परिस्थितियों में उन्हें बच्चों के भविष्य व दैनिक उपकरण इस्तेमाल नही कर पार रहे है, जिससे इस गर्मी उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामिणों का विभाग के खिलाक आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन जायज है। यदि इनकी समस्याओं पर तत्काल ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो जल्द बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर उपस्थित अखलाक अंसारी, कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रविराज कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल पासवान मुखिया, मुकेश रंजन, मथुरा साव, सुभाष गुप्ता, राहुल महाजन, पंकज गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, शिव सोनी, बिटू गुप्ता सोंडिक, कपिल गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे ,