औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध सूर्यनगरी देव में आयोजित 3 दिवसीय सूर्य महोत्सव का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में तेजस्वी ने बताया कि उन्हें अपना वादा याद है और जल्द ही 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। साथ ही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत ने अपनी गायिकी की छटा बिखेरी।
देखें वीडियो में तेजस्वी का पूरा भाषण👇
10 लाख लोगों को देंगे रोजगार, वादा याद है
औरंगाबाद के देव में आयोजित 3 दिवसीय सूर्य महोत्सव का उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें अपना वादा याद है। वे हर हाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का उन्होंने जो वादा किया उसे पूरा करने की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग में 3 लाख, पुलिस विभाग में 75 हजार और स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार नौकरियों के लिए चयन की प्रक्रिया अगले एक-दो महीनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए हाल ही में बिहार कैबिनेट की बैठक में 75 हजार सिपाहियों की बहाली के लिए पद सृजन किया गया है।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य के युवा इन नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा, साक्षात्कार के लिए अभी से ही तैयारी करें ताकि उनका चयन इन पदों के लिए हो सके।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
राबड़ी देवी ने की थी सूर्य महोत्सव की शुरुआत
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सम्बोधन के दौरान कहा कि औरंगाबाद के देव में सूर्य महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी। जब उनकी माता राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं और उस समय के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान थे। आज उन्हें इसके वृहद रूप को देखकर एवं उद्घाटन कर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि देव के विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी और यहां आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, उसे पूरा किया जाएगा।
देव में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर द्वारा देव में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि हर जिला में एक एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसी कड़ी में सदर विधायक आनंद शंकर की बातों पर विचार करके देव में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की कोशिश की जाएगी।
गायक अभिजीत का हुआ कार्यक्रम
बॉलीवुड गायक अभिजीत ने सूर्य देव सूर्य महोत्सव में अपने गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। यहां तक कि उन्होंने तेजस्वी यादव को भी मंच से गाने पर मजबूर कर दिया।
नहीं पहुंचे दर्शक अधिकतर कुर्सियां खाली
कार्यक्रम स्थल पर तेजस्वी यादव के उद्घाटन भाषण के बाद अधिकतर दर्शक चले गए। जिसके कारण कुर्सियां खाली हो गई। तेजस्वी के सम्बोधन के दौरान भी लगभग 5 से 6 सौ की संख्या में दर्शक मौजूद थे। जो उनके भाषण की समाप्ति के बाद चले गए थे। बाद में सिर्फ 100 की संख्या में ही दर्शक बचे थे। सारी कुर्सियां खाली पड़ी थी। बॉलीवुड गायक अभिजीत के कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की कमी को पुलिसकर्मियों ने पूरी की। या यूं कहें कि पुलिसकर्मियों की भीड़ ने कार्यक्रम की लाज रख ली।

जीविका कर्मियों के लिए 30 करोड़ रुपए का सौंपा चेक
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दुलारे पंचायत के जीविका कर्मियों के लिए मुखिया बिजेंद्र यादव को 30 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
समारोह को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, विधायक आनंद शंकर और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गोह विधायक भीम सिंह यादव, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश राम, रफीगंज विधायक नेहालुद्दीन, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, गुरुआ विधायक विनय यादव, एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार समेत सभी स्थानीय विधायक उपस्थित थे।