औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ जल की सप्लाई के लिए आरओ प्लांट लगाया गया हस। इस प्लांट का उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह ने की। इस दौरान सांसद ने हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया।
बारुण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काराकाट सांसद ने आरओ प्लांट का रविवार को उद्घाटन किया। इस दौरान काराकाट सांसद महाबली सिंह को कर्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया। सांसद के साथ नवीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह और अन्य जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान अस्पताल की तरफ से सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार सिन्हा और अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

उद्घाटन के दौरान काराकाट सांसद ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता और उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल मिले इसे लेकर प्लांट लगाया गया है।
इसी दौरान अस्पताल में लाइट की कमी को देखते हुए जल्द ही हाई मास्क लाइट लगाने का सांसद ने आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि बारुण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद निधि से यह आरओ प्लांट लगाया गया है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरओ प्लांट ना होने की वजह से पीने के पानी को लेकर समस्या थी। जिसे लगने से आने वाले मरीजों और अन्य लोगों के लिए काफी सहूलियत हो गई है।
- गोह से साल 2000 से ही लगातार पांच चुनाव से हार रहा था राजद, 2020 में छठे विधानसभा चुनाव में भीम यादव ने बचाई थी इज्जत
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान

मौके पर जदयू नेता अनिल सिंह,उदय पटेल,उपेंद्र कुमार,अरविंद उपाध्याय,बिनोद पाल,अमरेश सिंह,कमलेश पासवान, सुशील गुप्ता,पवन यादव,राजा बाबू, मुकेश पटेल और डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप,डॉ. पुनम, आउटसोर्सिंग से सौरभ कुमार सिंह,प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार,प्रखण्ड लेखापाल प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार,एएनम सत्यावती कुमारी,अंजू कुमारी ,रुक्मणि कुमारी,शाहजहां खातून,किरण कुमारी,रिंकू कुमारी,बिट्टू,रंजय,ईएमटी अखिलेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।