Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र का तबादला, नए एसपी होंगी सपना जी मेश्राम

औरंगाबाद, बिहार।

बिहार में हुए बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले में जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर सपना जी मेश्राम को नया एसपी बनाया गया है।

बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो अभी अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी, एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।


अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं। प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को bmp5 का समादेष्टा बनाया गया है। आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है। कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है।


औरंगाबाद में एसपी रहने के दौरान कांतेश कुमार मिश्र ने नक्सल मूवमेंट के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा था और लगभग समूचे औरंगाबाद जिले को नक्सल मुक्त कर दिया था।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!