औरंगाबाद, बिहार।
बिहार का औरंगाबाद जिले के छात्र इन दिनों हर क्षेत्र में बाज़ी मार रहे हैं। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर तो जिले ने दिया ही, आईआईटी, नीट, यूपीएससी और बीपीएससी में भी छात्रों ने परचम लहराया।
देश मे कठिन माने जाने वाली परीक्षा एनडीए (National Defence academy) में ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली ग्राम के छात्र सुधांशु रंजन ने सफलता पाई है। सुधांशु सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी सिंह यादव के पोता और विद्या मंदिर इंटर क्लासेस एवं CTET क्लास के निदेशक आनन्द कुमार यादव के पुत्र है। सुधांशु रंजन के भारतीय रक्षा अकादमी में चयन होने पर परिजन समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

इस सम्बंध में सुधांशु से बात करने पर उसने बताया कि बचपन से ही उसके अंदर देश सेवा का जज्बा रहा है और शुरू से ही सेना में ही जाना चाहता था। इसी लिए उसने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल से किया। वह केरल में स्थित काजाकोट्म सैनिक स्कूल से पढ़ाई किया है। जहां से उसने 96 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास किया। यह उसका दूसरा प्रयास था। सुधांशु अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा के साथ साथ पूरे परिवार को दिया है।
इस मौके पर रतनपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, सुजीत कुमार यादव, सुशील कुमार यादव एवं विद्या मंदिर इंटर क्लासेस के समस्त शिक्षकों ने सुधांशु रंजन को बधाई दी। इस दौरान लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।