Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हसपुरा के कोइलवर मोड़ के पास से बाइक लूट कांड में 5 गिरफ्तार, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 5 बाइक जब्त

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां मोड़ के समीप बाइक लूट की घटना का पर्दाफाश हो गया है। मामला 22 नवम्बर का है जहां अज्ञात बाइक सवारों ने दीपक कुमार नामक व्यक्ति से अपाचे मोटरसाइकिल लूट ली थी। घटना कोइलवां मोड़ के समीप हुई थी। इस संदर्भ में हसपुरा थाना कांड संख्या 347/22 में भारतीय दंड विधि की धारा 392 में मामला दर्ज हुआ था।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र, औरंगाबाद सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत और दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज

लूट की जांच के दौरान 30 नवम्बर को पता चला कि हसपुरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर ग्राम में बाइक लुटेरों का गैंग है। सत्यापन के बाद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें सलेमपुर गांव के बखोरा साह और अमन साह, मलहारा गांव के मंटू कुमार, शिवदत्त बिगहा से राहुल कुमार उर्फ जेंटल और हसपुरा से छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 22 नवम्बर को लुटी गई अपाचे मोटरसाइकिल, लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 3 अन्य बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उनमें से गिरफ्तार अभियुक्त बखोरा साह का देवकुंड थाना क्षेत्र में चोरी का इतिहास रहा है। अन्य अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में हसपुरा थानाध्यक्ष के अलावे एसआई श्रीपति मिश्र समेत हसपुरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!