पटना, बिहार।
बिहार में स्थगित किए गए नगरीय निकाय के चुनाव की तिथि पुनः घोषित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव मुकेश कुमार के आदेश से यह सूचना जारी की गई है।
जिसमें प्रथम चरण के लिए 18 दिसम्बर और द्वितीय चरण के लिए 28 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। मतगणना प्रथम चरण के लिए 20 दिसम्बर और द्वितीय चरण के लिए 30 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
उम्मीदवार और चुनाव चिन्ह पूर्ववत रहेंगे। इसमें कहीं से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जाती आदेश के साथ ही अचार संहिता लागू हो गई है जो कि मतगणना समाप्त होने के बाद स्वतः समाप्त हो जाएगी।

