औरंगाबाद, बिहार।
जिले में बहाल नए पीडीएस दुकानदारों को 21 नवम्बर को नगर भवन में सामुहिक रूप से ई पीओएस मशीन का वितरण किया जाएगा।
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव के आदेश के आलोक में बिहार, पटना के द्वारा पारित आदेश के आलोक में यह वितरण किया जा रहा है। जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा सभी नव चयनित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं जिन्हें जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति जारी की जा चुकी है उन्हें उनके e-POS मशीन का वितरण इस माह के 21 तारीख को टाउन हॉल में किया जाएगा।