नवादा, बिहार।
देखें लड़की का बयान-
बिहार के नवादा शहर के नवीन नगर मोहल्ले में संचालित एक कोचिंग में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार को मामले का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट गई है। पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है। एफआईआर के बाद कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान भी कलमबंद कराया गया है। चिकित्सीय जांच के लिए उसे सदर हॉस्पिटल लाया गया। पीड़िता नवादा नगर थाना इलाके के एक मोहल्ले की है। पीड़िता ने बताया कि नवीन नगर स्थित विपिन कुमार के पास वह कोचिंग में पढ़ने जाती थी जहां उसके साथ विपिन कुमार ने जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती किया। उसने उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया।