औरंगाबाद, बिहार।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक एएनएम की मौत हो गई है। घटना गुरुवार की शाम नेशनल हाईवे 139 पर हुई जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एएनएम की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओबरा सीएचसी में कार्यरत एएनएम नीलम कुमारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम कुमारी ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देवकली गांव दवा बांटने गई थी। वापसी में सड़क पार करने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। सड़क हादसे में एएनएम के घायल होते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घायल एएनएम नीलम कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओबरा थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि मृतका के पति ओबरा में ही एक निजी विद्यालय संचालक हैं।