औरंगाबाद, बिहार।
जिले के स्वास्तिक प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घट गई है। जहां गिट्टी लेकर गए हाइवा चालक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। हाइवा चालक दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला धर्मेंद्र पासवान है।
बताया जाता है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब चालक हाइवा से गिट्टी उतार रहा था। तभी वह विद्युत संपर्क में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई। यह मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे- 19 स्थित बभंडीह मोड़ की हैं। जहां स्वास्तिक प्लांट में यह हादसा हुई है जिसमें हाइवा चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान दाऊदनगर थाना अंतर्गत शमशेरनगर पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी जयराम पासवान के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गई है। बयाया जाता है कि उस जगह पर चालक सोमवार की रात्रि हाईवा से गिट्टी उतार रहा था तभी हाइवा उपर से गुजर रही विद्युत तार की संपर्क में आ गया जिसमें यह हादसा हो गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव लेकर पुन: प्लांट पहुंचे। जहां शव को प्लांट के आगे रखकर प्लांट पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा विरोध जताया व मुआवजे की मांग की है। बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को काफ़ी समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन वे अपनी बातों पर अड़े हुए हैं, तथा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके मौजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशितों काफ़ी समझाने-बुझाने और मुआवजे के आश्वासन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना के बाद हो रहे हंगामे के दौरान जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव ने मामले में मध्यस्थता की। कम्पनी मालिक के मुआवजे की घोषणा और अन्य मदों से मुआवजा दिलाने की कोशिश का आश्वासन दिया। कम्पनी द्वारा तत्काल मुआवजा और आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए।