औरंगाबाद, बिहार।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण औरंगाबाद ने आदेश जारी कर ग्रामीण आवास सहायक नवनीत कुमार राय को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उसके अनुबंध को रद्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नवनीत कुमार राय जो कि एक समय ओबरा के ऊब पंचायत में आवास सहायक के पद पर पदस्थापित था, उसने मीरा देवी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आये पैसे को मीरा कुंवर नाम की दूसरी महिला को गलत तरीके से ट्रांसफर कर दिया था। इस मामले में उसने मीरा कुंवर से पैसों का लेनदेन भी किया था। जिसकी शिकायत पर जांच चल रही थी। जांच के बाद नवनीत कुमार राय दोषी पाया गया ,जिससे उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। और उसका अनुबंध रद्द कर दिया गया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण औरंगाबाद में तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक ओबरा प्रखण्ड ऊब पंचायत का अनुबंध रद्द कर दिया है। नवनीत कुमार राय पर मीरा देवी एवं मीरा कुंवर ग्राम और ग्राम पंचायत ऊब, प्रखंड ओबरा संबंधित परिवाद में मीरा देवी के आईडी का प्रयोग कर दूसरे लाभुक मीरा कुंवर को लाभ दे दिया गया ।

इस संबंध में ग्रामीण आवास सहायक नवनीत कुमार राय, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण आवास लेखा सहायक को दिनांक 2 फरवरी 2021 को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था तथा संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। सभी के पक्ष को सुना गया।
तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक ऊब प्रखण्ड ओबरा और वर्तमान में मंझार पंचायत, प्रखंड औरंगाबाद में पदस्थ नवनीत कुमार राय को दोषी पाते हुए उप विकास आयुक्त औरंगाबाद द्वारा अनुबंध रद्द कर दिया गया है । तथा लेखा सहायक एवं पर्यवेक्षक ओबरा का 15 दिन का मानदेय कटौती की गई है। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा को भी कड़ी चेतावनी दी गई है।