Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सुजीत मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश कुमार सिंह ने न्यायालय में किया सरेंडर

औरंगाबाद, बिहार।

अम्बा के चर्चित सुजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। आकाश पर अंबा थाना कांड संख्या 191/ 22 दिनांक 06.08.22 धारा 302, 307, 34 भा0द0वि0 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

एसपी ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अकाश कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ग्राम हाड़ीया, थाना अंबा जिला औरंगाबाद, वर्तमान पत्ता देव रोड, थाना अंबा, जिला औरंगाबाद के घर पर माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इफ्तिखार चिपकाया गया था। इस कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु औरंगाबाद पुलिस की 2 टीम लगातार राज्य से बाहर छापामारी कर रही थी।

उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की जब्ती हेतु माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। पुलिस दबाव के कारण अभियुक्त अकाश कुमार सिंह माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है उल्लेखनीय है कि कांड उद्भेदन के उपरांत 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त आकाश कुमार सिंह एवं अन्य गिरफ्तार अपराधियों को शीघ्र रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!