औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के नावाडीह मुहल्ले से 65 वर्षीय अमीरुद्दीन पिछले 1 अक्टूबर से लापता हैं। मो. अमीरुद्दीन सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए थे। उनकी कदकाठी दरम्यानी है, ऊंचाई साढ़े पांच फीट है। वे 1 अक्टूबर को अपने मुहल्ले नावाडीह से अचानक लापता हो गए हैं।

अगर किसी को सूचना मिले या वे दिखें तो 9097451253, 9470769330, 6206688037 या 7870465989 नम्बर पर सूचना देकर इंसानियत को बरकरार रखें। इनके लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं।
