औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय इन दिनों दलालों के चंगुल में फंसा हुआ है। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के बीच दलालों ने ना सिर्फ पैठ बना ली है बल्कि रिश्वत का रेट कार्ड भी जारी कर दिया है। जहां इंदिरा आवास के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत देनी होती है, वहीं गरीबों के राशन कार्ड बनाने के लिए भी 3 हजार रुपए का रेट खोल दिया गया है।
औरंगाबाद जिला परिषद संख्या 1 सदस्य अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने बताया कि यह रेट लंबे समय से चला आ रहा है। जिससे गरीबों का लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुंजन नाम का एक दलाल है जो पूरे ब्लॉक में हावी है और घूम घूम कर इंदिरा आवास के और राशन कार्ड के मजबूर गरीबों से वसूली का काम करता है। गुंजन कभी भी आपको ब्लॉक कार्यालय में ही बैठा मिल जायेगा।
अरविंद यादव ने बताया कि इसकी सूचना बीडीओ को दी गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस दलाली पर रोक नहीं लगी तो वे धरने पर बैठेंगे।