औरंगाबाद, बिहार।
मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। ताजा मामला औरंगाबाद ज़िले के अंबा थाना अंतर्गत महावीर गंज गांव की हैं। जहां एक बिनब्याही मां ने अपने नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया।
इस घटना को आसपास के लोगों ने जैसे ही देखा देखा, महिला वहां से भागने लगी। लोगों को अपनी ओर आते देख एक महिला बाइक पर सवार होकर फरार हो गई। लेकिन साथ की दूसरी महिला पकड़ी गई। जैसे ही इस घटना की सूचना अंबा थाना की पुलिस को दी गई, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। महिला को हिरासत में ले लिया गया और थाना लाया गया। पकड़ी गई महिला नवीनगर प्रखंड की रहने वाली है।

इधर स्थानीय लोगों ने उस बच्चे को झाड़ी से उठाकर हरिहरगंज के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल बच्चे की स्थिति ठीक है। महिला ने पूछताछ में बताया कि नवजात शिशु उसके गांव की एक अविवाहित युवती की है। उसने लोक लाज के कारण नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया।
अम्बा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद ने बताया कि नवजात शिशु को हरिहरगंज के एक अस्पताल में रखा गया है। उसकी मां को बुलाकर नवजात शिशु को उसे सौंपा जाएगा। हालांकि लोग पुलिस से उक्त शिशु को किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी लेने पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चों को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा जाता है। लेकिन उन्हें अब तक इस तरह की सूचना नहीं मिली है। अगर पुलिस द्वारा बच्चा किसी को सौंपा गया तो यह गलत है। यदि उक्त शिशु की मां बच्चे को लेने से इंकार करती है तो उसे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा जाएगा।