औरंगाबाद, बिहार।
जिला कारागार के बन रहे नए भवन को डीएम ने 31 अक्टूबर तक हर हाल में हैंडओवर करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पुराने भवन में कैदियों के भीड़ की समस्या का समाधान हो जाएगा। डीएम सौरभ जोरवाल, तथा पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित मंडल कारा के भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति को देखा गया।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, राकेश कुमार ने बताया कि नई जेल का कार्य पूर्ण होने वाला है एवं फिनिशिंग का कार्य जारी है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को इस भवन का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर हस्तांतरित करने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस शुभम कुमार, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।