औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखण्ड के
पिपरा पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी इन दिनों सरकारी संस्थानों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही धुरिया और बरौली स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण की थी, आज मध्य विद्यालय करमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों की उपस्थिति कम पाया। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति पर उन्होंने चिंता जाहिर की। मुखिया प्रीति कुमारी ने शिक्षकों से घर घर जाकर छात्रों के अभिभावकों से मिलकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। मुखिया ने सुझाव दिया कि सभी बच्चों के अभिभावक का मोबाइल नंबर स्कूल के रजिस्टर में दर्ज हो जिससे कि संवाद स्थापित करने में सहूलियत हो।

मुखिया प्रीति कुमारी ने हमारे संवाददाता से बातचीत के क्रम में बताया कि छात्रों के पास किताब और कॉपी की कमी पाई गई साथ ही वे स्कूल ड्रेस में भी नहीं थे।
इस कमी को दूर करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि महीने में एक बार शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया जाए। जिससे बच्चों के शैक्षणिक और सामाजिक स्तर में सुधार लाया जाए।