
औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखण्ड के चंदा पंचायत के पथरा गांव से निकलने वाला रास्ता इन दिनों तीन फीट गहरे पानी में डूबा हुआ है। इस गांव से लगभग 10 गांवों का आवागमन है। जहां हर दिन दर्जनों वाहन गुजरते हैं। यह गांव ओबरा विधानसभा (obra vidhansabh) के अंतर्गत आता है। जहां से इन दिनों राजद के ऋषि यादव विधायक हैं।
हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा टीम के बिट्टू यादव ने बताया कि ग्रामीणों का जीवन नरक बना हुआ है। स्थानीय जन प्रतिनिधि ने एक बार भी इन दर्जन भर गांव वालों की सुध नहीं ली है, जो विकट परिस्थितियों में भी इसी पानी भरे रास्ते से चलने को मजबूर हैं।