Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जितिया त्योहार में मां के साथ सोन नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे की डूबने से मौत, 2 को बचाया गया

ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद, बिहार।

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के काली स्थान सोन घाट पर डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। सभी मृतक मां के साथ जितिया नहाने सोन नदी में गए थे।

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर स्थित काली स्थान सोन घाट पर बड़ी घटना घटी है। जहां जिउतिया नहाने के दौरान 3 मासूम बच्चों की मौत हो जबकि 2 मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना रविवार की अपराह्न की बताई जाती है।

मृतकों में दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा निवासी मनोज पासवान का आठ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, राजकुमार पासवान का 12 वर्षीय पुत्र किशु कुमार व गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी जीतेंद्र पासवान का आठ वर्षीय शिवा कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि कुछ महिलाएं जिउतिया व्रत का स्नान करने के लिए सोन नदी काली स्थान घाट में गई थी । उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी गए थे। स्नान के दौरान सोन नदी में पानी की गहराई का पता नहीं चल पाया और पांच बच्चे पानी में डूबने लगे । सोन नदी क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और महिलाओं तथा दो बच्चों को बचा लिया गया। बच्चों में से कल्लू कुमार व निपुण कुमार को बचा लिया गया। जबकि 3 सोनू,किशु व शिवा की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई।


तीनों बच्चों को निकाल कर प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली दल -बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। वहीं,ग्रामीणों द्वारा मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

सोन नदी में होता है अवैध उत्खनन

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोन नदी में बालू निकासी के कारण गड्ढा हो गया है ,जिससे पानी की गहराई का पता ही नहीं चल पाता। नियम के विरुद्ध जेसीबी व पोकलेन मशीन लगा कर मनमाने तरीके से बालू की निकासी कराई जाती है, जिसके कारण सोन नदी में जगह-जगह पर काफी गड्ढा बन गया है।

फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!