औरंगाबाद, बिहार।
जिले में निगरानी विभाग की टीम ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के एक सहायक अभियंता को घुस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सीताराम सहनी के रूप में की गई है।
सीताराम सहनी पर अपने ही विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार से घुस मांगने काआरोप था जिसकी सूचना पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया, जिसमें सीताराम सहनी आसानी से फंस गया।
निगरानी टीम ने आरोपी सहायक अभियंता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें 40 हजार रूपये घुस लेने का मामला सामने आया है। इधर, छापेमारी और गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।


निगरानी विभाग के उपाधीक्षक अरूण पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सहायक अभियंता सीताराम सहनी पर अपने ही विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार से 50 हजार रूपये घुस लेने का आरोप हैं जिसके आलोक में छानबीन के दौरान पकड़े गए। इनके पास से 40 हज़ार रूपये बरामद किया गया है। कनीय अभियंता विनय कुमार फिलहाल बक्सर जिले में कार्यरत हैं।


गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम रिश्वतखोर सहायक अभियंता को अपने साथ पटना ले गई है, जहां मंगलवार को उन्हे निगरानी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।