औरंगाबाद, बिहार।
बारुण एनटीपीसी नबीनगर मुख्य मार्ग की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों जन अधिकार पार्टी द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद ठेकेदार द्वारा गड्ढों में बोल्डर डलवाए गए थे। वे पत्थर इतने बड़े बड़े हैं कि अब छोटे वाहनों के दुर्घटना का कारण बन गए हैं। हर दिन सैकड़ों की संख्या में बाइक, ऑटो और कार सवार इस रास्ते से गुजरते हैं। जिन्हें छिटकते पत्थर से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव ने पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि
एनएच 2 से बारुण बाजार होते हुए नबीनगर से झारखंड को जाने वाली सड़क , जिससे डेहरी और औरंगाबाद जिला मुख्यालय से हर दिन हज़ारों लोगों का आना जाना होता है।
इस सड़क पर दो दो बिजली परियोजना है जो कि एनपीजीसी और बीआरबीसीएल है।
प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस का आवागमन होता है। वह सैकड़ों की संख्या में मालवाहक वाहन भी सड़क पर आवागमन करते हैं। कई बालू घाट भी इसी सड़क पर स्थापित है।
लगभग 4 साल से सड़क जर्जर अवस्था में है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण जलजमाव हो जाता है जिसमें बड़ी मालवाहक गाडियां अक्सर फंसते हैं।
एक साल पूर्व ठेका होने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है। जन अधिकार पार्टी द्वारा मुद्दा उठाये जाने के बाद गड्ढों को बड़े बड़े पत्थरों से भर दिया गया है। अब यही पत्थर जानलेवा बन गए हैं।
जाप जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि समय रहते ही ठेकेदार सड़क पर काम करवा दे नहीं तो उनकी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।